मुंबई | श्री मेवाड़ प्रजापत कुम्हार समाज मुंबई की जनरल मीटिंग सोमवार को समाज के भुखड काशीमीरा में संपन्न हुई बैठक में समाज के सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई वहीं सर्वसहमति से आगामी 10 जनवरी को मीरा भायंदर में स्नेह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संस्थापक रोशनलाल चारभुजा,पूर्व अध्यक्ष किशनलाल गावगुड़ा, पुर्व अध्यक्ष पुखराज सगरुण, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीलाल शिशोदा,रतनलाल समीचा, भंवरलाल मोजावतों का गुड़ा, रंगलाल अमरतिया,जीतमल कराई, पुखराज मंदार ,गोपाल शिशोदा ,गणेशलाल सेवन्त्री, मांगीलाल अंटालिया , गणेशलाल केसुली, नारायण मजेरा, प्रकाश (पत्रकार) बामन टुकड़ा सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।