अहमदाबाद/मेवाड प्रजापती समाज गुजरात के साबरकांठा विस्तार‌ की नई संस्था का गठन गुरुवार 29 फरवरी को सलाल स्थित बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सलाल, हिम्मतनगर प्रांत सहित अन्य गांवो के प्रजापती प्रवासी बंधूओ ने भाग लिया।

इस अवसर पर अहमदाबाद मेवाड मंदारिया संस्था के अध्यक्ष डालचदं जी सेणूदा,उपाध्यक्ष मनोहर जी, सचीव सूरेशजी ,नाराण जी बरार,राष्ट्रीय प्रजापती समाज डॉट काम के प्रतिनिधि मंच संचालक प्रहलाद जी आईडाणा संहिता मौजूद रहे। सर्व समाज बंधु की सहमति से संस्था की नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष लादुलाल जी रालीखेड़ा, उपाध्यक्ष छगनलाल जी कोलाखेडा, कोषाध्यक्ष लादुलाल जी रेडवास,सहकोषाध्क्ष श्यामलाल जी कोलाखेडा,सचीव मनोज जी रालीखेडा ,महामंत्री सोहनलालजी जी आमेट,संगठन मंत्री प्रभूलाल जी डेकवाडा,संचार मंत्री हीतेश जी रालीखेडा,सलाहकार मंत्री माधवलाल जी रालीखेडा,सांस्कृतिक मंत्री श्रवण जी डेकवाडा,वार्ड प्रमुख मोहनलाल जी खाखला ईन्दरमल जी मोखूंदा सहित कार्यकारिणी गठित की गई इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य की मोजुदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *