मूंबई | समाज के सभी मान्यवरों के सुचित किया जाता है की श्री मेवाड़ प्रजापत (कूम्हार) समाज मूंबई की जनरल मिटीग सोमवार दिनाक 6 नवंबर 2023 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक प्रजापत समाज प्लाट काशिमीरा- मीरा भायंदर में रखी गई है।
संस्थापक, रोशनलाल प्रजापत ने बताया की सोमवार की मीटिंग में समाज के संगठित व् प्रगतिशील बनाने के साथ अन्य विषय पर विशेष विचार विमर्श किया जाएगा। जिसमे आगामी स्नेह सम्मेलन आयोजित करने के लिए रणनीति पर विशेष चर्चा व समाज विकास हेतु सामाजिक चर्चा होंगी। मुंबई समाज के समस्त समाज बधुओं व नवयुवक मंडल से अनुरोध किया है की वे इस जनरल मिटीग मे अपना अमूल्य समय निकालकर अधिक से अधिक सख्याँ मे समय पर पधार कर समाज हित में अपना योगदान देकर मिटीग को सफल बनावे।
नोट :- मिटीग पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है।
सम्पर्क सूत्र:-संस्थापक-रोशनलाल जी प्रजापत M.9869523075
अध्यक्ष-तुलसीराम जी प्रजापत M.9823265432
फरारा अध्यक्ष-किशनलाल जी प्रजापत M.9370167919
कामा-अध्यक्ष पुखराज जी प्रजापत M.9821432296
पुर्व अध्यक्ष-भंवरलाल जी प्रजापत M.9664011335
एवं समस्त कार्यकारिणी मेवाड़ प्रजापत समाज मुंबई (महाराष्ट्र)