जोधपुर | राजस्थानी कलाकारों का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 फरवरी से 1 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ राजस्थानी एल्बम कलाकार चंपालाल प्रजापत पाली ने बताया कि बाबा रामसा पीर समाज सेवा समिति के तत्वाधान में जोधपुर में राजस्थान स्तरीय कलाकारों की क्रिकेट प्रतियोगिता हुई रामसापीर समाज सेवा समिति के सचिव पप्पू भारत बंजारा श्री श्री 108 किशन गिरी जी महाराज आशा कुंवर गांदी पति पाली हिंदू जी महाराज श्याम पालीवाल महेंद्र सिंह पवार जोग भारती संत कन्यालाल गजेंद्र राव उदय सिंह राजपुरोहित भंवर गायना मोंटू कंडारा नवसा राव टिंकू बिश्नोई विक्रम सिंह राठौड़ बाबा रामदेव जी की आरती से शुरू किया पहला मैच जॉलीवुड हिरोज ने जीत हासिल की राजस्थान के सभी यानी एल्बम कलाकार राजस्थानी संगीत से जुड़े भजन कलाकार वह गायक राजस्थानी फिल्म एक्टर इस प्रतियोगिता में महिला पुरुष ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव चिंटू प्रजापत श्याम पालीवाल उम्मेद सिंह साथी सचिन अमित गोस्वामी पवदर सिंह विपिन सोनी राजेश गोयल हेमंत सीरवी अजय करण जोशी हेमराज वर्मा रवि बंजारा लकी सिंह अभिनेत्री रीटा शर्मा रेखा मेवाड़ा रेनागोस्वामी ममता भारती रेखा सिंह इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें आरराजे 19 नागौर की टीम विजेता घोषित हुई उप विजेता बालोतरा टीम रही।