



उदयपुर | प्रजापति समाज की कुलदेवी माँ श्री श्रीयादे के जन्मोत्सव पर रविवार को कैलाशपुरी, उदयपुर स्थित माँ श्रीयादें के मंदिर से संस्थान द्वारा 151 कलश की यात्रा निकाली गयी, तत्पश्चात महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया , साथ ही युवा संगठन द्वारा आगामी 20 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली प्रजापति प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की सभी 8 टीमों के टी शर्ट का भी विमोचन किया गया। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में समाज बंधुओ, युवाओं एवं माताओ बहनों ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया।