सुरत‌|श्री अखिल मेवाड़ प्रजापति समाज चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत. सूरत के तत्वावधान में रविवार दिनांक 5 नवम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नवागाम स्थित समाज के भवन में जनरल मीटिंग (सभा) का आयोजन रखा गया है। जनरल मिटीग में निम्न विषयों पर चर्चा विचारणा होगी।

(1) समाज में आय-व्यय ( आवक जावक )
का संपूर्ण लेखा-जोखा.

(2) अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख का निर्धारण.

(3) समाज के विकास हेतु सुझाव एवं विचार.
सभी प्रजापति बंधुओ से निवेदन है कि जनरल सभा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समाज को अपने सुझाव देकर नई दिशा प्रदान कर समाज की उन्नति में सहयोग प्रदान करें।

समाज के सभी महानुभावों से निवेदन है की मीटिंग में ज्यादा जनसंख्या में पधारे एवं समय पर पधारे एवं मीटिंग को सफल बनाने

नोट: मीटिंग के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई

अध्यक्ष -कालूराम भेराजी नागा (गलवा)
उपाध्यक्ष-प्रकाशचंद्र नारायणजी समेंदिया (देवगढ़)
श्री अखिल मेवाड़ प्रजापति समाज चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *