मेरे तीन साल के दो कार्यकाल पूरा होने व नए लोगों को मौका देने के लिए लिया फैसला।

“”12 जनवरी 2024 युवा दिवस”‘
साथियों मैने राजस्थान सहित देशभर में कुम्हार/प्रजापति समाज के हक अधिकारों के लिए लगभग 13 साल तक संघर्ष किया है lऔर संघर्ष के दौरान समाज हित मैने अहम योगदान निभाया हैlसमाज के हक अधिकारों के लिए 3 बार जेल गया और सैकड़ो धरना प्रदर्शन करके समाज परिवारों को न्याय दिलाया।और इन सामाजिक संघर्षों के दौरान सरकारों व पुलिस प्रशासन से लाठीचार्ज भिड़ंत हुई जिसमें मुझे बहुत शारिरिक पीड़ा और यातनाओं का सामना भी करना पड़ा व संघर्ष करते मैने कई मुकदमे खाएं है lसमाज व देश प्रदेश की सेवा के लिए मैंने पूर्व में ही मेरे शरीर का देहदान SMS मेडिकल कॉलेज जयपुर को कर रखा हैं एवं मैने आजीवन अविवाहित रहकर पूरा जीवन को सेवा के लिए समर्पित कर दिया हैं।


और में पिछले 2018 से कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहा था।इस दौरान यदि जाने अनजाने में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई गलती हुई हो या किसी को मेरी वजह से मेरी बात से दुःख पंहुचा हैं तो उसके लिए क्षमा चाहता हूं lप्रिय समाज बंधुओं और अब मै कुम्हार समाज के साथ साथ अब सर्वसमाज एवं 36 कौम की सेवा करने का फैसला कर लिया हैं।कुम्हार महासभा राजस्थान के माध्यम से मुझे देश प्रदेश में समाज की सेवा करने का मौका मिला इसके लिए महासभा की पूरी टीम का सदैव ऋणी रहूँगा।

मुझ जैसे युवा को इतने बड़े पद पर सेवा करने का अवसर प्रदान किया।अब मेरे त्याग पत्र देने से कुम्हार महासभा में नए प्रदेश अध्यक्ष व नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा।सामाजिक संस्थाओ में नए व युवा पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए।उम्मीद हैं महासभा की नई टीम समाज हित मे नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।


अब मुझे समाज के साथ साथ सर्व समाज की सेवा करनी है।अब मेरा आगे का शेष जीवन सर्वसमाज की सेवा व मेरे खण्डेला विधानसभा क्षेत्र सहित मुझे चाहने वाले मेरे अपनों के लिए लगाऊंगा।मेरे लायक आपको कभी भी किसी भी तरह का कोई भी काम हो तो याद करिएगा।आप यह बेटा दोस्त हमेशा 365 दिन आपके बीच मे खड़ा मिलेगा।
कुम्हार/प्रजापति समाज ने मुझे इतना मान सम्मान प्यार दिया उसके लिए ह्र्दय से आभार
किशोर प्रजापति,दुल्हेपुरा
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
कुम्हार महासभा राजस्थान
मो. 9413761520

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *