राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत जी को सचिवालय में पदभार ग्रहण करने पर श्री श्रीयादे माता की फोटो एवं चालीसा भेंटकर शुभकामनाएं दी एवं श्री श्रीयादे माता जयन्ती पर राजकीय अवकाश घोषित करने को लेकर मांगपत्र भी सौंपा जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी से बात करने का आश्वासन दिया इस दौरान महन्त सिद्धगिरी महाराज शिवभगवान सारडीवाल भंवरलाल प्रजापत सालासर नेमीचंद कुमावत मौजूद थे