राजसमंद | न्यु मेवाड़ प्रजापति समाज अहमदाबाद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रजापत समाज अहमदाबाद के आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने प्रजापत समाज वोराट चोखला चारभुजा मंदिर अध्यक्ष श्री लक्ष्मण जी प्रजापत केलवा को आयोजन समिति कार्यकारिणी ने सामुहिक विवाह सम्मेलन की निमंत्रण पत्रिका देते हुए।