मुंबई | न्यु मेवाड़ प्रजापति समाज अहमदाबाद के तत्वावधान में आयोजित 5 व 6 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन निमंत्रण पत्रिका को लेकर प्रजापत समाज अहमदाबाद के पदाधिकारी मुंबई के घाटकोपर भटवाड़ी स्थित प्रजापत कुम्हार समाज मुंबई उपाध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी प्रजापत मोही के निवास स्थित प्रजापत समाज अहमदाबाद के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सामुहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण पत्रिका बांटी गई वहीं प्रजापत समाज अहमदाबाद के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।