नाथद्वारा | नगर के लाल बाग स्तिथ दामोदरलाल स्टेडियम में चल रहे प्रजापत समाज की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार शाम को हुआ। नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष अमित समीदिया ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के तहत 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। नॉकआउट मुकाबलों के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, जिसमें पहला सेमीफाइनल धनकेश्वर पुनावली और बजरंग कुमारवाड़ा के बीच, दूसरा सेमीफाइनल रेलमंगरा मेवाड़ एमएसवाई और एसआर 11 गांवगुडा के बीच खेला गया। इसमें से विजयी टीमों धनकेश्वर पुनावली और एसआर 11 गांवगुडा के बीच फाइनल मुकाबला – हुआ, जिसमें एसआर 11 गांवगुडा विजेता रही। । इन्हें अतिथियों ने 11000 नकद, ट्रॉफी और ने उपविजेता को 7000 नकद, ट्रोफी दिए गए। 1 महिलाओ की चेयर रैस गेम में कैसर धायल प्रथम और चंचल द्वितीय रही।
स्टेडियम को किया प्लास्टिक मुक्त
नाथद्वारा के दामोदर लाल स्टेडियम में प्रतियोगिता समापन पर नवयुवक मंडल और कार्यकताओं ने उसी समय ग्राउंड को प्लास्टिक थैली, प्लास्टिक बोतलें, कप और प्लास्टिक के कचरे से मुक्त किया और समाज को प्लास्टिक रहित करने का संदेश दिया गया। अभियान में नवयुवक मंडल के श्याम प्रजापत, अमित समिदिया नाथद्वारा, गणेशलाल धोरण, शिव लाल, शंभूलाल, दिलीप, भरत, यशवंत, अशोक, रामचंद्र आदि के साथ छोटे बच्चों ने भी सहयोग दिया।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्याम प्रजापत ने सभी का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण यू ट्यूब से किया गया। मैच के कमेंटेटर के रूप में कांतिलाल गांवगुडा, गणेशलाल धोरण, अमित समिदिया, यशवंत थे। अंपायर के रूप में शिक्षा विभाग से प्रतीक शर्मा, देवेंद्र कुमावत, महेश श्रीमाली, मदन समेरिया, राजेश सनाढ्य, नरेश प्रजापत और प्रहलाद युवी स्पोर्ट्स थे। अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी और उपरना ओढ़कर, भामाशाहो का प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया।
इनकी रही मोजुदगी
कार्यक्रम में प्रजापत समाज फरारा के सरंक्षक हीरालाल, भंवरलाल, अध्यक्ष किशनलाल गांवगुड़ा एवं पुरी समाज की कार्यकारिणी के पदाधिकारी नरोत्तम, मुरलीधर,
भगवती लाल, लक्ष्मण, सत्यनारायण, पुखराज,
चेतन,नारायन,भंवरलाल,मगन, अमृत, शिव,उदयलाल, बद्रीलाल, गोविंद, नवयुवक मंडल मातृकुडिया के प्रभुलाल प्रजापत, नवयुवक मंडल के श्याम,अमित, मुकेश, शंभूलाल, महावीर, कुंदन, प्रहलाद, गणेशलाल, यशवंत, अशोक, रामचंद्र आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेश प्रजापत ने किया।