श्री मेवाड़ प्रजापत कुम्हार समाज मुंबई की जनरल मीटिंग 18 दिसंबर को
======================
श्री मेवाड़ प्रजापत (कूम्हार) समाज मूंबई के परम स्नेही समाज महानुभवों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि मेवाड़ प्रजापत कुम्हार समाज मुंबई की जनरल मिटीग का आयोजन अध्यक्ष तुलसीराम प्रजापत की अध्यक्षता में सोमवार 18 दिसंबर 2023 को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक पंतनगर सुभाषचंद्र बोस उद्यान घाटकोपर (ईस्ट) में रखीं गई है। अध्यक्ष तुलसीराम प्रजापत ने बताया है कि मिटीग में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा
वहीं समाज के संस्थापक रोशनलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्नेह सम्मेलन आयोजित करने के लिए विचार विमर्श चर्चाएं की जाएगी व शीघ्र ही समाज क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। अथवा समाज से जुड़ी हुई तमाम व विभिन्न प्रकार कि गतिविधियों के बारे में भी चर्चा कि जायेगी।
समाज सभी समाज महानुभवों एवं युवाओं से निवेदन किया है कि मिटीग मे पधार कर अपने विचारों से समाज को मजबूत करने हेतु नई कार्यकारिणी के गठन में आप सभी समाज बंधु की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
____________
संम्पर्क_सूत्र–संस्थापक-रोशनलाल प्रजापत
चारभुजा-भांयदर M.9869523075
अध्यक्ष – तुलसीराम प्रजापत
मझावडी-विरार M.9823265432
कोषाध्यक्ष-रमेश प्रजापत घाटकोपर M.9869348813
========================
निवेदक:- श्री मेवाड़ प्रजापत समाज मुंबई