फरारा/राजसमंद:श्री मेवाड़ प्रजापत सेवा संस्था फरारा चौंखला के तत्वाधान में वार्षिक ध्वजारोहण बड़े ही हर्सोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रजापत सेवा संस्था की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उन‌ सभी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया वहीं 2023 में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिन भामाशाहों ने सहयोग किया उन सभी का सत्कार सम्मान किया गया वहीं आगामी वर्ष 2025 में होने वाले वार्षिक महोत्सव के लिए बोलिया लगाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनलाल प्रजापत गांवगुड़ा, लक्ष्मण प्रजापत कुचोली ने की संरक्षक हिरालाल प्रजापत ,रामचंद्र प्रजापत ,सचिव मुरलीधर प्रजापत ,कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत , कैलाशपुरी मंडल से अध्यक्ष प्रकाश प्रजापत, कामां मंडल अध्यक्ष पुखराज प्रजापत, कोषाध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत , सहित सामानिय अतिथियों का भी सम्मान किया गया। फरारा चोखला वरिष्ठ सदस्य धुलीराम प्रजापत कोठारिया, चुनींलाल प्रजापत सायों का खेड़ा, भंवरलाल खमनोर,सोहनलाल पिपरडा , भंवरलाल कुचोली, रामलाल गांवगुड़ा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्यामलाल नाथद्वारा, अमित नाथद्वारा, मुकेश गांवगुड़ा, चेतन झालो की मंदार ,नरेश सिहाड, कुंदन राजनगर, मुकेश नादोडां, शम्भू लाल पिपरडा, नवयुवक मंडल सहित समाज जन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे । सफल मचं का संचालक गणेश प्रजापत धोरण,कांतिलाल प्रजापत गांव गुड़ा, ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *