उदयपुर /मेवाड़ा प्रजापत समाज सेवा संस्थान कैलाशपुरी के तत्वाधान में एमबी ए क्रिकेट ग्राउंड पर मेवाड़ा प्रजापति प्रीमियर लीग 2024 का शुभारंभ हुआ।
खेल मंत्री विजय प्रजापत ने बताया कि प्रातः काल प्रजापत समाज की कुलदेवी मां श्रीयादे के जयकारे के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम सभी अतिथियों एवं भामाशाहो का क्रिकेट आयोजन समिति के युवाओं द्वारा सम्मान किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रकाश प्रजापत ने खेल के माध्यम से सभी युवाओं के एकजुट होने का आह्वान किया। संस्थान संरक्षक बंशीलाल कुम्हार ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।
मंगलवार को कुल 3 मैच खेले गए पहले मैच में हिंद क्लब ने पहले खेलते हुवे लोकेश के 64 रनों के सहयोग से 150 रन बनाए जिसमे वेदांश कुम्हारवाड़ा ने 4 विकेट लिए, जवाब में प्रताप क्लब दिलीप बड़गाँव के 38 रनों के सहयोग के बावजूद 108 रन ही बना पाई जिसमे लोकेश व दीपक प्रजापति नगर ने 3 – 3 विकेट लिए और हिन्द क्लब ने 42 रनों से मैच जीत लिया।
दूसरे मैच में हँसराज क्लब ने पहले खेलतें हुवे पिंटू कपासन के 44 रनों के सहयोग से 155 रन बनाए जिसमे नरेश झाड़ोल ने 3 विकेट लिए जवाब में मेवाड़ क्लब दक्ष लोयरा के 54 व उमेश कुम्हारवाड़ा के 34 रनों के सहयोग के बावजूद 136 रन ही बना पाई एवं हँसराज क्लब ने 19 रन से मैच जीत लिया ।
तीसरे मैच में रॉयल ड्रीमर्स ने पहले खेलते हुवे जयंत कुम्हारवाड़ा के 33 रनों के सहयोग से 109 रन बनाए जवाब में कृष्णा क्लब ने राहुल प्रजापति नगर के 28 रन व नवीन कुम्हारवाड़ा के 26 रनों के सहयोग से 5 विकेट से मैच जीत लिया। समारोह का संचालन युवा संगठन अध्यक्ष कमलेश प्रजापत ने किया तथा सभी को धन्यवाद महामंत्री अनुराग प्रजापत ने दिया।