अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज की मीटिंग संपन्न
अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज रजि. की मीटिंग का आयोजन गुरुकुल विद्या मंदिर नालासोपारा पूर्व में किया गया । जिसमें समाज के निम्नलिखित मुद्दो पर सभी ने अपने अपने विचार रखते हुए। आनेवाले समय मे समाज की गतिविधियों पर जोर देते हुए । कहाँ कि
1) जल्द से जल्द वर्ष 2024 का कलेंडर प्रिंट कराया जाए। हर सदस्यों को 5 व्यक्ति का ऐड लाना अनिवार्य है। जिसमे कुछ मूल्यांक भी रखा गया है।
2) इसीके साथ 2023 वार्षिक सम्मेलन इस बार वसई में दिसम्बर माह में किया जाएगा । जिसका पूरा सर्वेक्षण दिलीप प्रजापति (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ) जी के माद्यम से किया जायेगा।जल्द ही हॉल बुकिंग करके उसकी प्रकिया सुनिचित की जाएगी।
3) हर सदस्य को वर्ष में कम से कम 12 सदस्यों को जोड़ना अनिवार्य होगा।
4) हर सदस्य को अपनी स्वेच्छानुसार हर माह में कुछ ना कुछ समाज मे जरूर योगदान करें।
5) समाज के हर सदस्य को निर्देशित किया गया। कि समाज मे से किसी के घर पूजा ,वैवाहीक कार्यक्रम, जन्मदिन ,ऐसे किसी भी कार्य फिर चाहे किसी भी प्रकार का शुभ या अशुभ कार्य मे अपनी पूरी टीम के साथ जरूर वहाँ पहुँचे।
6) हर पदाधिकारियो को निर्देशित किया गया हैं। हर दो माह में जरूर अपने विभाग में एक मीटिंग का आयोजन करके लोगो के साथ मिलजुलकर उनकी समस्याओं को समझे व उनका सहयोग करे।
ऐसे अनेको मुद्दों पर चर्चा करते हुए। मीटिंग का समापन किया गया । जिसमें परम उपथिति रही।
अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के …..
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -मा.श्री डॉ रमेश प्रजापति विरार
संस्थापक- राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव -मा.श्री रमेश प्रजापति कांदीवली
राष्ट्रीय कार्यक्रम अध्यक्ष -मा.श्री नरेन्द्र प्रजापति कांदीवली
राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य -मा.श्री दिलीप प्रजापति वसई
राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य -मा.श्री दिलीप प्रजापति कांदीवली
मुम्बई संयोजक -मा.श्री निबुलाल प्रजापति जोगेश्वरी
मुम्बई संयोजक – मा.श्री हरीश प्रजापति वसई
जिल्हा अध्यक्ष – मा.श्री विजयशंकर प्रजापति वसई
विभाग अध्यक्ष -विरार -राजेन्द्र वर्मा विरार
विभाग अध्यक्ष -महेंद्र प्रजापति नालासोपारा व APK समाज के सदस्यगण
मा श्री रोहित प्रजापति नालासोपारा
मा श्रीमति राजमती रोहित प्रजापति नालासोपारा
मा श्री वी एस प्रजापति वसई
मा श्री रविचंद्र प्रजापति कांदीवली
मा श्री अशोक प्रजापति डोम्बिवली
मा श्री सत्यप्रकाश पाल वसई
मा श्री दीनदयाल प्रजापति कांदीवली
मा श्री संतोष प्रजापति नालासोपारा
मा श्री चन्द्रहास प्रजापति कांदीवली
मा श्री अमरपाल प्रजापति नालासोपारा
मा श्री शिवनारायण प्रजापति नायगांव अन्य सभी सदस्यों की उपथिति रही।