अहमदाबाद/गुजरात | न्यु मेवाड़ प्रजापति समाज अहमदाबाद के तत्वावधान में 5 व 6 फरवरी आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर अध्यक्ष- विष्णु प्रजापत अखिल भारतीय कुंभकार संघ उदयपुर जिला अध्यक्ष को उदयपुर निवास स्थित प्रजापत समाज अहमदाबाद के संरक्षक- श्री सोहनलाल जी प्रजापत थोरीया,अध्यक्ष श्री भगवानलाल जी प्रजापत सियाणा, उपाध्यक्ष श्री देवीलाल जी प्रजापत भैंसाकमेड, महामंत्री श्री गणेशलाल जी प्रजापत कठार, कोषाध्यक्ष श्री हिम्मतलाल जी प्रजापत भैसाकमेड, सहित आयोजन समिति कार्यकारिणी ने सामुहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण दिया सामुहिक विवाह सम्मेलन में आमंत्रित किया।