अहमदाबाद | न्यु मेवाड़ प्रजापति समाज अहमदाबाद में समाज की ओर से 5 व 6 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में भामाशाह प्रकाश जी लीलाधर जी प्रजापत निवासी नाथद्वारा ने 1 लाख 81000/ हजार रुपए सामुहिक विवाह में घोड़े की बोली की सहयोग स्वरूप राशी उनके निजी निवास न्यु मेवाड़ प्रजापति समाज अहमदाबाद को दिए है। वहीं निवास पर कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया अहमदाबाद समाज एवं कार्यकारिणी ने भामाशाह प्रकाश जी लीलाधर जी निवासी नाथद्वारा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजन समिति व समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।