अहमदाबाद । न्यु मेवाड़ प्रजापति समाज अहमदाबाद में समाज की ओर से 5 व 6 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में भामाशाह गोपाल जी केशुलाल जी प्रजापत निवासी जसवंतगढ़ ने 61000/ हजार रुपए सामुहिक विवाह में पढले की बोली की सहयोग स्वरूप राशी उनके निजी निवास न्यु मेवाड़ प्रजापति समाज अहमदाबाद को दिए है। वहीं निवास पर कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया अहमदाबाद समाज एवं कार्यकारिणी ने भामाशाह गोपाल जी केशुलाल जी निवासी जसवंतगढ़ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजन समिति व समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।