

अहमदाबाद | न्यु मेवाड़ प्रजापति समाज अहमदाबाद के तत्वावधान में आयोजित 5 व 6 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की सिरोही स्थित श्रीपति धाम नंदनवन के महंत श्री गोविंदाचार्य महाराज को आमंत्रण पत्रिका देते हुए। आयोजन समिति व समाजन पदाधिकारी मौजुद।