प्रजापति समाज विवाह सम्मेलन का पंजीयन सुरु

न्यू मेवाड़ प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं जोड़ों का पंजीयन का शुभारंभ

अहमदाबाद| न्यू मेवाड़ प्रजापति समाज महासभा अहमदाबाद के तत्वाधान में 6 फरवरी 2024 को होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर रविवार 6 अगस्त को प्रथम पंजीकरण श्री ठाकुर जी एवं श्री तुलसा जी का 111 भेंट करके के फूल मालाओं से माल्यार्पण कर प्रथम पंजीकरण किया। वहीं द्वितीय पंजीकरण कन्या पक्ष काजल पिता रामाभाई गोत्र (मंडावरा) गांव देवपुरा हाल निवासी आणद संग वर पक्ष हरीशचंद्र पिता प्रकाशचंद्र गोत्र (डाबरिया) गांव आगरिया दोनों पक्षों का न्यू मेवाड़ प्रजापति कार्यकारिणी द्वारा 111 देकर फूल मालाओं से स्वागत किया एवं वर वधु का पंजीकरण किया गया।

वहीं विवाह पंजीयन की प्रक्रिया रविवार 6 अगस्त से शुरू हो गई जो भी पंजीयन करवाना चाहता है वह कार्यकारणी/ कमेटी सदस्यों से संपर्क कर पंजीयन करवा सकता है। इस अवसर पर मंत्रिमंडल एवं सभी वार्ड से न्यू मेवाड़ महासभा में वार्ड पंचों की नियुक्ति की गई है।

संरक्षक सोहनलाल हीरालालजी थोरिया,अध्यक्ष भगवानलाल गोवर्धन जी सियाणा,उपाध्यक्ष चंपालाल जी भेराजी का घाटड़ा,उपाध्यक्ष देवीलाल रामलाल जी भैंसाकमैड,महामंत्री गणेशलाल शंकरलाल जी कठार,कोषाध्यक्ष हिम्मत सोहनलाल जी भैसाकमैड,संचारमंत्री* *देवीलाल वक्तावरजी पिपलांत्री,सलाहकार मंत्री हीरालाल जी धांयला,संगठन मंत्री शंकरलाल जी धांयला,सांस्कृतिक मंत्री रामलाल जी मादड़ी, सह मंत्री मगनलाल जी लटुंजणा,सहित समाज बंधु उपस्थिति रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *