गुजरात | अहमदाबाद दौरे पर पँहुचे कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा का प्रगतिशील प्रजापति समाज भवन में अहमदाबाद में प्रवासी राजस्थानी कुम्हार प्रजापति समाज के बंधुओ मदन खड़प की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया।समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए किशोर दुल्हेपुरा ने समाज की शैक्षणिक,सामाजिक,राजनैतिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। साथ मे प्रदेश सचिव हेमराज प्रजापत,समाजसेवी नैनाराम प्रजापति सिरोही,समाजसेवी सूरजभान प्रजापति,खेमचंद प्रजापति त्योंदा,अहमदाबाद समाज के कोषाध्यक्ष श्यामलाल ककराना,रामावतार प्रजापति हमीरपुर,ताराचन्द बहादुरपुरा,बनवारी रलावता,प्रकाश प्रजापति बासना,मुकेश पुतली,राजेन्द्र परबतसर,भैरूराम छापड़ा खुर्द,बलवीर भैसरडा सहित काफी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।

