Talent felicitation ceremony held in Tonk

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व् रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

दिनांक 08/10/23 दिन रविवार के दिन मां श्रीयादें जिला शिक्षा समिति, टोंक राजस्थान जिला स्तरीय पंचम् प्रतिभा सम्मान

समारोह एवं 14वां रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ,

भामाशाओं का हुआ बहुमान

आयोजन में श्रीयादें प्रजापति शिक्षा समिति धर्मशाला बनाने में सहयोग करने वाले भामाशाहों का एवं विभिन्न, सरकारी पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया सभी को प्रतिचिन्ह देकर, व ढुपटे से सभी का सम्मान समिति संस्था के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी कुम्हार महुआ ने एवम् समिति के पदाधिकारियों ने किया। इसके उपरांत प्रतिभाशाली उतर्णी 550, मेधावी छात्र – छात्राओं विघार्थी सबसे ज्यादा अंक लाने वालों को सीमित संस्था की तरफ से सम्मान पत्र, प्रतिचिन्ह और टुपटे से सभी को सम्मानित किया गया। और रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को टुपटे से और टी शर्ट प्रतिचिन्ह देकर सम्मान सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर में 161, यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

सभी अतिथियों व वरिष्ठ समाजसेवी समाजबंधुओं ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शैक्षणिक, प्रगति, आर्थिक उन्नति, सामाजिक चेतना, राजनीति भागीदारी, व्यवसाय,/ रोजगार, आदि विषयों पर जोर देने को कहा और सभी अतिथियों ने श्री यादें शिक्षा समिति प्रजापति धर्मशाला टोंक निर्माण कार्य में सभी से तन मन धन से सहयोग करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम बहुत ही सफल एवम् आनंदपूर्ण रहा

इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे
श्री भरत राम कुम्हार करौली पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, गोविन्द प्रजापति मुंबई “निवासी कोटा” श्री रामविलास जी प्रजापति चौथका बरवाड़ा सरकारी अधिकारी विषिष्ठ अतिथि श्री नारायण प्रजापति नागौर, गोपाललाल कुम्हार, गणेश कुम्हार, सेवानिवृत्त, प्रधानाचार्य, मलिकपुर भंवरलाल कुम्हार सिसोला, रामफूल प्रजापति सवाईमाधोपुर प्रजापति विकास समिति अध्यक्ष, रोडू प्रजापति आदि रहे ।
सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान समिति संस्था के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी कुम्हार महुआ ने किया गया।

इस प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन “युवा सुरेश प्रजापति, मनोज प्रजापत, व सुश्री रेखा प्रजापति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *