उत्तरशक्ति (मुम्बई) अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज(रजि) द्वारा हर विभाग की तरह इस बार कांदीवली विभाग द्वारा भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कांदीवली विभाग में किया गया जिसमें प्रमुख उपथिति रही ।
अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के संस्थापक-राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव रमेश प्रजापति व महेश सायकर (कार्यध्यक्ष- महाराष्ट्र प्रदेश, कुंभार समाज सामाजिक संस्था) व मंच संचालक समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्यामबली प्रजापति द्वारा मीटिंग का संचालन करते हुए उपस्थित समाज के भाइयो एवम बहनो का आपस मे परिचय कराया गया तत्पश्चात महेश सायकर द्वारा राशन विभाग, पोलिस चौकी से संबंधित समस्याओं का निराकरण इन विभागों में उपस्थित कुंभार समाज के अधिकारियों द्वारा कराने का आश्वाशन दिया गया।

(राष्ट्रीय उप-मुख्य महासचिव) एडवोकेट राजबहादुर कुम्हार द्वारा देशभर में किसी भी प्रकार की कोर्ट से संबंधित समस्याओं का निराकरण वकील की टीम द्वारा कराने का विश्वास दिलाया गया। इसी क्रम में उपस्थित डॉ शशिकला प्रजापति (M. D. आयुर्वेद) द्वारा लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओ के निराकरण के साथ साथ महिलाओ को भी समाज कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही रंजिता प्रजापति (अध्यक्षा- महाराष्ट्र प्रदेश) एवम मीना प्रजापति द्वारा महिलाओं को शिक्षा, स्वावलंबन तथा सामाजिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहन दिया गया। समाज मे लोगो द्वारा सहयोग की जानेवाली राशि एवम समाज द्वारा उसे किस तरह उपयोग में लाया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी समाज राष्ट्रीय कार्यक्रम अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति जी द्वारा दी गयी तथा कांदिवली विभाग के लोगो को एकजुट होकर समाज कार्य की प्रेरणा हमारे चहेते गायक श्यामराज प्रजापति द्वारा दी गयी।

संस्थापक- राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रमेश प्रजापति द्वारा सभी भाइयो बहनो से दहेज रहित विवाह शादी करवाने के लिए निरंकारी मिशन से प्रेरणा लेंने एवम आनेवाली समस्याओ घबराने की बजाय आगे बढ़कर लड़ने के लिए ललकारा गया ।उसके साथ ही समाज के राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष मोहन (बबलू) प्रजापति द्वारा सत्संग एवम तीर्थस्थानों के साथ साथ समाज के लिए भी प्रतिदिन 1 रुपये का अंशदान करने का आग्रह किया गया।

अंत मे उपस्थित लोगों को समस्याओं को सुनने एवम उनके निराकरण के उपायों को बताया गया तथा हाल ही में कुर्ला में दीवार गिरने से 18 वर्षीय लड़की की मौत पर उनके परिजन के साथ मिलकर कानूनी लड़ाई लड़ने में व आर्थिक रूप में अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज द्वारा पीड़ित परिवार को सहयोग किया गया।

उत्तरशक्ति हिंदी दैनिक के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति द्वारा समाज मे एकता निर्माण करके एक साथ आने की अपील की गई उसके ततपश्चात कुछ ही क्षणों में समापन किया गया।

मीटिंग में उपस्थित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज प्रजापति(C.A), पिछले एक हफ्ते से दिन रात एक कर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पंकज प्रजापति (मुम्बई-उपसंयोजक), अनिल प्रजापति (अध्यक्ष-कांदिवली विभाग) नखड़ू प्रजापति (उपाध्यक्ष-कांदिवली विभाग) श्यामराज प्रजापति, रामसबद प्रजापति, सुखरामजी प्रजापति , राजेश प्रजापति, श्रवण प्रजापति,एवम उपस्थित कमलेश प्रजापति, शिवनारायण प्रजापति, छांगुर प्रजापति, गुल्लू प्रजापति, विकासचन्द प्रजापति,अशोक प्रजापति, विनोद प्रजापति, ज्ञान प्रजापति ,शोभा प्रजापति, रीता प्रजापति एवम अन्य सभी कांदीवली विभाग ,बोरीवली विभाग ,मालाड विभाग ,दहिसर विभाग के सभी भाइयो एवम बहनो की उपस्थिति से कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया
